Bajrang Panchayat Temple
यहां लगती है पंचायत और हनुमान जी करते है फैसला
छत्तीसगढ़ के बजरंग पंचायत मंदिर में हनुमान जी विवादित मामलों में फैसला करते है। यह अनोखा मंदिर बिलासपुर शहर के मगरपारा इलाके में स्थित है। यहां गांव में होने वाले विवादों का फैसला बजरंगबली की पंचायत करती है।
फिर चल पड़ी परंपरा
मंदिर निर्माण के साथ ही यहां हनुमान जी के नाम से फैसले लेने की परम्परा चल पड़ी। पंचायत में हनुमानजी को साक्षी मानकर फैसला किया जाएगा और इसे हर कोई हंसी-खुशी स्वीकार भी करता है। फैसले लेने के अलावा यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए आस्था का एक बड़ा केन्द्र भी बना हुआ है। कोई भी धार्मिक एवं पारिवारिक कार्य इस मंदिर में आकर हनुमानजी के आशीर्वाद के बिना नहीं किया जाता। गांव में आने वाली नववधू गृह-प्रवेश से पहले बजरंग बली का आशीष लेती है। इस मंदिर का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। अब यहां कई बड़े आयोजन भी होते हैं। खासकर हनुमान जयंती पर यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है।