Kuleshwar Mahadev Tarri, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का प्रयाग, त्रिवेणी संगम पर अवस्थित देवदिद्व भगवान् श्री कुलेश्वर महादेव का मंदिर है भगवानविष्णु के सतत् सेवा की इच्छा से संगम पर भगवान महादेव , कुलेश्वरभोलेनाथ के नाम से विराजमान है | विष्णु और शिव अर्थात हरिऔर हर यहाँ साथ-साथ विराजित हैं इसलिए यह नगरी हरिहर क्षेत्र के नाम से विख्यात है