Sai Baba Temple Raipur, Chhattisgarh
WRS Colony, Khamtarai, Raipur, Chhattisgarh
रायपुर में शिर्डी साईं मंदिर, जहां दर्शन मात्र से मिलता है मन चाहा फल
शिर्डी के साईं बाबा की महिमा अपार है. हर रोज लाखों की संख्या में लोग शिर्डी वाले साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं. कुछ इसी तरह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक साईं दरबार है. जो कि हूबहू शिर्डी के साईं बाबा की तरह दिखता है. जब भक्तजन वहां कभी दर्शन के लिए जाते हैं. तो कभी कभी तो वे खुद ही सोंच में पड़ जाते हैं कि वे शिर्डी के साईं बाबा के मंदिर में हैं, या रायपुर के साईं दरबार में. भक्तों को साईं दरबार में जाकर शिर्डी के साईं मंदिर जैसा अनुभव होता है.