Shree khatu shyam Mandir Raipur, Chhattisgarh
Khatu shyam mandir, Samta Colony, Raipur, Chhattisgarh
ऐसी मान्यता है कि महाभारत के पात्र पांडव वंश के भीम के पुत्र घटोत्कछ के पुत्र बर्बरीक थे। तीन बाणधारी बर्बरीक में युद्ध को जीतने की क्षमता थी। उन्होंने संकल्प लिया था कि जो पक्ष हारेगा वे उसका साथ देंगे। श्रीकृष्ण ने भेष बदलकर बर्बरीक की परीक्षा ली। बर्बरीक ने एक ही बाण से वृक्ष के सभी पत्तों को बेंध दिया। इस पर श्रीकृष्ण ने दान में बर्बरीक का सिर मांग लिया। बर्बरीक सब कुछ समझ गए और खुशी-खुशी अपना सिर दान कर दिया। भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें आशीष दिया कि वे कलयुग में मेरे ही नाम से पूजे जाएंगे। भक्त बर्बरीक को श्रीकृष्ण के श्याम नाम से पूजते हैं। राजस्थान के खाटू गांव में श्याम बाबा का भव्य मंदिर है। खाटू गांव में स्थापित प्रतिमा का ही प्रतिरूप समता कालोनी के मंदिर में प्रतिष्ठापित है। हर साल फ़ाल्गुन माह में भव्य आयोजन होता है।