Ganesh Mandir Budhapara Raipur
Ganesh Mandir, Chowk, Budhapara, Raipur, Chhattisgarh
गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। हर तरफ गणपति की प्रतिमाएं सज चुकी हैं। 10 दिन तक चलने वाला यह उत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त प्यारे बप्पा की मूर्ति को घर लाकर उनका सत्कार करते हैं। फिर 10 वें दिन यानी कि अनंत चतर्दशी को विसर्जन के साथ मंगलमूर्ति भगवान गणेश को विदाई जाती है। साथ ही उनसे अगले बरस जल्दी आने का वादा भी लिया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा गणेश मंदिर जहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।
वैसे ही छत्तीसगढ़ में गणेश मंदिर, बुढापारा रायपुर एक अनोखा गणेश मंदिर है। यहां विघ्नहर्ता स्वरुप विराजित है। लोगों की मान्यताएं है कि यहां आकर दर्शन करने वालों के कष्ट विघ्नहर्ता हर लेते है।