Shri Sarvadharm Hanuman Mandir Raipur, Chhattisgarh
Balaji Nagar, Raipur, Chhattisgarh
रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर है. इस मंदिर में हर धर्म के लोग मत्था टेकते हैं. यहां सबकी मन्नतें पूरी होती है.
रायपुर: देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हनुमान जी की जयंती मनाई जा रही (Hanuman Jayanti Special ) है. कहीं जुलूस निकाले जा रहे हैं तो कहीं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है. रायपुर में भी वीर हनुमान की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. ईटीवी भारत इस खास मौके पर आपको एक ऐसे हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहा है जहां सभी धर्मों के प्रतीक चिन्ह है. हर धर्म और संप्रदाय के लोग यहां पूजा-अर्चना करते हैं. इस मंदिर में हर धर्म के लोग मत्था टेकते हैं. शहरवासी इसे साम्प्रदायिक सौहाद्र के प्रतीक का मंदिर भी मानते हैं.